logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)

Addition method
योगात्मक प्रणाली
घटाने की दो मूल प्रणालियों में से एक, जिसमें उस संख्या को निर्धारित किया जाता है जिसे घटाई जानेवाली संख्या में जोड़ देने पर मूल संख्या प्राप्त होती है। उदाहरण के लिए 9-5 में विद्यार्थी यह सोचता है कि 5 में क्या जोड़ा जाए जो 9 बन जाए। इस प्रकार वह बता देता है कि घटाई हुई संख्या 4 है।

Adhesion principle
आसंजन-सिद्धांत
क्लासकीय अनुकूलन के संदर्भ में मनोवैज्ञानिक कारणत्व की असमग्राकृतिक एक धारणा, जिसके अनुसार किसी उद्दीपन से एक विशेष अनुक्रिया संबंधित हो जाती हैं।

Adult basic education
प्रौढ़ मूल शिक्षा
संयुक्त राज्य अमरीका में मुख्यतः श्रमिक शक्ति के लिए अनिवार्य शिक्षा की एक विशेष परियोजना, जिसका निर्माण संघीय रूप से किया गया है।

Adult-infant interaction schedule
प्रौढ़-शिशु अन्योन्यक्रिया अनुसूची
प्रौढ़ो और बच्चों के बीच अन्योन्यक्रिया को मापने के लिए गोर्डन और जेस्टर द्वारा तैयार की गई एक अनुसूची। यह स्थूल शाब्दिक प्रेक्षण का एक संशोधन है तथा इसमें कुछ अतिरिक्त दत्त सामग्री भी सम्मिलित की गई है।

Advance organiser
अग्रिम व्यवस्थापक
असूबल द्वारा प्रतिपादित अध्यापन मॉडल के अंतर्गत पाठपूर्व कथनों की एक विशिष्ट संरचना। इन कथनों का उद्देश्य सीखी गई सामग्री के संग्रह तथा पुनः प्राप्ति में शिक्षार्थी की सहायता करना है। यह दो प्रकार से निष्पादित किया जा सकता है - (1) विषयवस्तु का शिक्षार्थी की संज्ञानात्मक संरचना (शिक्षार्थी का पूर्वज्ञान) से संबंध जोड़कर; (2) सीखी जानेवाली सामग्री की व्यवस्था में शिक्षार्थी की सहायता करके। ये व्यवस्थापक तीन प्रकार के होते हैं: (1) संप्रत्ययक परिभाषाएं, (2) सामान्यीकरण, (3) साम्यानुमान।

Affective equivalence categories
भावात्मक तुल्यता वर्ग
ब्रनर द्वारा प्रस्तावित एक प्राक्कल्पना, जिसके अनुसार व्यक्ति पर्यावरण की उन सब वस्तुओं अथवा प्रक्रियायों को एक ही वर्ग में रखता है जिनसे समान संवेगात्मक अनुभूति उत्पन्न होती है जैसे बालक गेंद, झुनझुने तथा सेव जैसी भिन्न वस्तुओं को समान आनंद की प्राप्ति के कारण एक ही वर्ग (खेल की वस्तुएं) में रखता है।

Age earning profile
वय-धन उपार्जन पार्श्वचित्र, आयु धन उपार्जन प्रोफाइल
लागत लाभ विश्लेषण में प्रयुक्त एक पद जो औसत तथा आयु के बीच सहसंबंध को दर्शाता है। शिक्षित तथा अशिक्षित कार्यकर्ताओं की औसत आय के बीच पाए जाने वाले अंतर से यह पता चलता है कि शिक्षा का प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ कितना है।

Age-norm
आयु मानक
1. किसी आयु विशेष के बालक के लिए उपयुक्त सामान्य प्राप्तांक जो मानकीकृत परीक्षण पर आयु विशेष के उतरांक औसतों पर आधारित होता है। 2. व्यक्ति की वह कालानुक्रमिक आयु जिस पर उसे सामान्यतः कोई विशेष प्राप्तांक मिले।

Agricultural extension service
कृषि विस्तार सेवा
कृषि विश्वविद्यालयों तथा किन्हीं कृषि संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यक्रम। इसमें निदर्शनों, विस्तार व्याख्यानों, निदेशित समूह अध्ययनों तथा परिचर्चाओं, बुलेटिनों, पठन तथा लघुकालीन पाठ्यक्रमों द्वारा कृषकों में कृषि संबंधी तकनीकी ज्ञान का प्रसार किया जाता है, जिससे उपज में बढ़ोत्तरी और उनकी पारिवारिक आय में वृद्धि हो सके।

Allport-Vernon study of value
आलपोर्ट-वरनन मूल्य अध्ययन मापनी
आलपोर्ट-वरनन द्वारा निर्मित मूल्यों को मापनेवाला एक उपकरण जो व्यक्ति के जीवन में निम्नलिखित छह मूल्य प्रकारों की स्थिति बताता है। सैध्दांतिक, आर्थिक, सौंदर्यपरक, सामाजिक, राजनैतिक तथा धार्मिक। जिन मूल्यों पर व्यक्ति के प्राप्तांक अधिक होते हैं वे उस व्यक्ति के प्रमुख जीवन मूल्य माने जाते हैं।


logo