शिविरण के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रात्रि में आग जलाना तथा उसके चारों ओर एकत्रित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना। छात्रों के ग्रीष्मकालीन शिविरण मे ऐसे ही युवक-समारोह मनाए जाते हैं।
camping
शिविरण
अ- उन शिविरों में रहना जो अनौपचारिक रूप से शिक्षा देने के लिए प्राकृतिक वातावरण में लगाए गए हों।
आ- रात्रि समारोहों में भाग लेने के लिए छात्रों का शिविरों में रहना।
camp school
शिविरण विद्यालय
विद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित शिविर जहां छात्रों को प्राकृतिक वातावरण में शिक्षा दी जाती है।
campus activities
विद्यालय परिसर क्रियाकलाप
पाठ्यचर्या या उससे इतर कार्य जो विद्यालय या महाविद्यालय के मैदान में होते हों।
career book
व्यवसाय-विवरण पत्रिका
एक या अनेक व्यवसायों से संबंधित जानकारी का लेखा रखने के लिए तैयार की गई पुस्तिका।
career master
व्यावसायिक परामर्शदाता
छात्रों को उनकी रुचिओं और परिस्थितिओं के अनुसार व्यवसाय चुनने में मार्ग निर्देशन करने वाला व्यक्ति।
causal comparative method
कारणान्वेषी तुलनात्मक प्रणाली
अनुसंधान की एक पद्धति जिसमें निश्चित परिणाम प्राप्त कराने वाली स्थिति की तुलना उस स्थिति से की जाए जिससे वांछित अथवा अपेक्षित परिणाम प्राप्त न होते हों।
causal method
कारण प्रधान प्रणाली
किन्हीं कारणों के विशिष्ट परिणामों को निश्चित करने वाली पद्धति जिससे परिणामों के आधार पर कारण जाने जा सकें और सम्भावित कारणों से निश्चित कारण तक पहुंचा जा सके।
cause and effect test
कार्यकारण परीक्षण
छात्र द्वारा कारण से परिणाम या इसके विपरीत परिणाम से कारण बताए जाने वाला परीक्षण जिसमें कहीं-कहीं एक ही कारण के एक से अधिक परिणाम या एक परिणाम के एक से अधिक कारण दिए जा सकते हैं।
centile intelligence score
शतांश बुद्धि प्राप्तांक
वह प्राप्तांक जिसके नीचे परीक्षार्थियों का एक विशेष प्रतिशत होता है जैसे सत्तरवां शतांश =54 अंक। इसका अर्थ यह हुआ कि 70 प्रतिशत विद्यार्थियों के अंक 54 से कम आए हैं।