सामान्य बुद्धि, सहज बुद्धि
वह बोध जिसकी प्रत्याशा किसी विषय का विशेष ज्ञान प्राप्त किए बिना प्रत्येक सामान्य व्यक्ति से की जाती हैः व्यक्ति को ऐसा बोध कराने वाली शक्ति।
Common-Sense Morality
सामान्य बुद्धि नीति
उचित-अनुचित की सामान्य-बुद्धि पर आश्रित धारणाएँ।
Common-Sense Philosophy
सामान्य बुद्धि दर्शन
जिसे सर्व-सामान्य के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। जी. ई. मूर ने अपने दर्शन में इस मत की विशेष व्याख्या की है।
Common-Sense Realism
सामान्य बुद्धि-यथार्थवाद
वह सिद्धांत जिसके अनुसार जन-साधारण का यह विश्वास है कि ज्ञेय वस्तुओं का ज्ञाता से स्वतंत्र अस्तित्व है। थामस रीड ने लॉक के सिद्धांत के विरोध में इसका समर्थन किया है।
Common Sensibles
सामान्य संवेद्य
इन्द्रिय प्रदत्तज्ञान।
Common Supposition
सामान्य अन्वितार्थ
मध्ययुगीन तर्कशास्त्रियों द्वारा स्वीकृत आकारिक अनुमान का एक प्रकार, जो स्वीकारात्मक सामान्य पदों पर आधारित होता है।
Common Syllogism
सामान्य न्यायवाक्य
ऐसी न्याय रचना जो जन सामान्य के तर्क पर आधारित होती है। उदाहरण : `जहाँ-जहाँ धुआँ है वहाँ-वहाँ आग है।`
Communicatio Idiomatum
गुण संचारण
1. शाब्दिक अर्थ में, किसी गुण या गुणों का एक से दूसरे में पहुँच जाना।
2. एक ईसाई सिद्धांत के अनुसार, ईश्वर के द्वारा ईसा को अपना गुण प्रदान करना।
Communication
संज्ञापन, संप्रेषण
प्रतीकों या निश्चित संकेतों के द्वारा विचारों, कल्पनाओं तथा संवेदनों का व्यक्तियों के आपस में आदान-प्रदान।