समूह-पद, समष्टि-पद
वह पद जो समान गुण-धर्म वाली वस्तुओं के लिए प्रयोग में लाया जाता है। तर्कशास्त्र के अनुसार समूह पद दो प्रकार का होता है - व्यक्तिवाचक समूह पद और जातिवाचक समूह पद, जैसे- पुस्तकालय, भारतीय लोग।
Collective Use
सामूहिक उपयोग, समष्टि उपयोग
तर्कशास्त्र के किसी प्रतिज्ञप्ति का ऐसा उपयोग जिसमें उद्देश्य पद विधेय पद के द्वारा प्रत्येक वस्तु पर अलग-अलग न लागू होकर उसके पूरे समूह पर लागू होता है। उदाहरणार्थ : `त्रिभुज के तीनों कोणों का योग दो समकोण के बराबर होता है।` इस प्रतिज्ञप्ति में विधेय `दो समकोण के बराबर` उद्देश्य `त्रिभुज के तीनों कोण` पर सामूहिक रूप से लागू होता है।
Collectivism
समष्टिवाद, सामूहिकतावाद, समूहवाद
यह व्यष्टि के विपरीत समूह (समाज या राज्य) को अधिक महत्व देनेवाला सिद्धांत है।
Colligation Of Facts
तथ्यानुबंधन
अलग-अलग देखे हुये तथ्यों का एक सूत्र के अंतर्गत एकीकरण। यह एक आगमन जैसी प्रक्रिया लगती है, पर आगमन है नहीं।
उदाहरण : एक वैज्ञानिक के द्वारा विभिन्न समयों में प्रेक्षित एक ग्रह की स्थितियों का दीर्घवृत्त के संप्रत्यय के अंतर्गत एकीकरण।
Collocation
संस्थिति
बेन के द्वारा प्रयुक्त शब्द। इसका प्रयोग उन्होने कारण में सहायक तत्कालीन निष्क्रिय स्थितियों से सहायक सक्रिय स्थितियों का विभेद करने के लिए किया है। उदाहरणार्थ `विस्फोट को पैदा करने के लिए चिंगारी की तुलना में बारूद का ढेर।`
Commandment
धर्मादेश
विशेष रूप से, ईसा के द्वारा दिए गए दस धार्मिक आदेशों में से एक।
Commensurability Of Values
मूल्यों की संमेयता, मूल्यों की तुलनीयता
मूल्यों की यह विशेषता कि उनकी एक दूसरे से तुलना की जा सकती है और इस आधार पर उनमें उच्च और निम्न का भेद किया जा सकता है।
Commensurate Terms
सम्मेय पद, समानुपातिक पद
तर्कशास्त्र में, दो ऐसे पद जिनमें से प्रत्येक उन सभी वस्तुओं पर लागू होता है जिन पर दूसरा लागू होता है, `जैसे समबाहु त्रिभुज` और `समानकोणिक त्रिभुज`।
Commentary Proposition
टीका-प्रतिज्ञप्ति
जॉनसन के अनुसार यह वह प्रतिज्ञप्ति है जो किसी विशेष अथवा सामान्य व्यक्ति या वस्तु के विषय में एक सामान्य टिप्पणी करती है।
Common Consent Argument
सामान्य प्रतिपत्तिक युक्ति
ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए दी गई युक्ति। इसके अनुसार जन-साधारण ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते हैं अतः ईश्वर की सत्ता है।