चिंतन
स्पिनोज़ा (Spinoza) के अनुसार, ईश्वर के दो गुणों में से एक जो बुद्धि के द्वारा ग्राहय है।
Cogitative Substance
चिंतक द्रव्य
देकार्त (Descartes) के अनुसार, वह द्रव्य जिसमें चिंतन की शक्ति हो।
Cogito Ergo Sum
चिन्तये अतोऽस्मि
देकार्त (Descartes) की एक सुप्रसिद्ध उक्ति (`मैं सोचता हूँ, अतः मैं हूँ`) जिसका उद्देश्य चिंतन मात्र से आत्मा का अस्तित्व सिद्ध करना था।
Cognate Species (=Coordinate)
सजातीय उपजाति
तर्कशास्त्र में एक ही जाति (genus) के अंतर्गत आनेवाली उपजातियों में से एक।
Cognition
संज्ञान
सर्वाधिक व्यापक अर्थ में जानने की क्रिया।
Cognitive Meaning
संज्ञानार्थ, संज्ञानात्मक अर्थ
वाक्य के दो प्रकार के अर्थों में से एक। यह अर्थ तब होता है जब वाक्य कोई ऐसी बात बताता है जो सत्य या असत्य हो। (दूसरा अर्थ emotive meaning है।)
Cognitive Question
संज्ञानार्थक प्रश्न
तथ्यों के बारे में जिज्ञासा प्रकट करने वाला प्रश्न।
Cognitive Sentence
संज्ञानात्मक वाक्य
ऐसा वाक्य जो संज्ञानात्मक अर्थ रखता हो।
Cognoscendum
संज्ञेय
संज्ञान का विषय।
Coherence
संसक्तता
प्रतिज्ञप्तियों का इस प्रकार संबंधित होना कि प्रत्येक अन्यों की सत्यता की संपुष्टि करने वाली हो।