logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

Arabic numerals
अरबी अंक
1, 2, 3, 4 आदि अंक तथा उनके युग्मों से बनी गिनती जो मूलतः तो हिन्दुओं द्वारा बनाई गई थी किन्तु यूरोप में अरबों के माध्यम से प्रचलित हुई।

argument completion test
युक्ति-पूर्ति-परीक्षण
अभिवृत्तियों को जानने के लिए किया गया परीक्षण। इसमें संबंधित छात्र को एक या दो ऐसे कार्ड दे दिए जाते हैं जिन पर दो व्यक्तियों में या संबंधित छात्र और किसी व्यक्ति के बीच परस्पर होने वाले तर्क का प्रारम्भिक अंश छपा रहता है। संबंधित छात्र स्वयं वार्तालाप में शामिल होकर उस तर्क को पूरा करता है। छात्र तर्क का जो पक्ष लेता है उससे उसकी अभिवृत्तियों का पता चलता है।

arrested development
रुद्ध विकास
जीवन के विकास क्रम की किसी अवस्था में आंतरिक या बाह्य कारणों से कोई रुकावट या ठहराव आ जाने के फलस्वरूप विकास अवरुद्ध हो जाना।

art
कला
मानवीय क्रिया जिसका संबंध सृजनात्मक योग्यता, प्रवीणता और कौशल से होता है; इनको साधारणतया दो श्रेणियों में बांटा गया है:- 1. ललित कलाएं अथवा सौन्दर्य कलाएं जिनका संबंध मानवीय भावनाओं से है तथा 2. औद्योगिक कलाएं अथवा उपयोगी कलाएं जिनका संबंध मुख्यतः मानव की भौतिक आवश्यकताओं से होता है।

art ability
कला योग्यता
चित्रण, आरेखण, डिजाइन आदि रचनात्मक कलाओं में जन्मजात या अर्जित रुझान के कारण व्यक्ति की विशेष क्षमता।

art appreciation
कला गुण-विवेचन
डिजाइन, मूर्तिकला, चित्रण, आरेखण जैसी सृजनात्मक कलाओं के गुण-दोष को बताने की अभिरुचि, ज्ञान और दक्षता।

articulated curriculum
परिसंबद्ध पाठ्यचर्या, समायोजित पाठ्यचर्या
प्राथमिक, उच्च और महाविद्यालय की पाठ्यचर्याओं में समन्वय रखते हुए तैयार की गई सतत् पाठ्यचर्या जिसमें अनावश्यक पुनरावृत्ति न हो और साथ ही सभी स्तरों में समाकलन हो।

articulation test
उच्चारण परीक्षण
विभिन्न अक्षरों, शब्दों और वाक्यों का सही-सही उच्चारण करने की योग्यता का परीक्षण। इसमें बच्चों और अशिक्षितों से मानक चित्रों में दर्शित वस्तुओं का नाम बताने को कहा जाता है और शिक्षितों को विशिष्ट ध्वनियों वाले शब्दों और वाक्यों को मानक सूची पढ़ने को दी जाती है।

artistic aptitude
कला अभिक्षमता
चित्रण और आरेखन करने, डिजाइन बनाने, तथा हस्तकौशल आदि में विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियाँ कर सकने की स्वाभाविक प्रवृत्ति।

art education
कला शिक्षा
कला के विभिन्न रूपों और उनके उपभेदों जैसे ललित, औद्योगिक, रैखिक तथा विज्ञापन, वाणिज्य, रंगमंच और घर से संबंधित क्षेत्रों तथा दृश्य कलाओं, जैसे आरेखन, डिजाइन रंगसज्जा, निर्माण-कला और उनके मूल्यांकन के इतिहास आदि की सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा।


logo