logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)

Competitive goal structure
प्रतियोगी लक्ष्य संरचना
लेविन द्वारा अभिप्रेरण सिद्धांत में प्रयुक्त एक पद जिसके अनुसार एक प्रतियोगिता पूर्ण स्थिति में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों की लक्ष्य प्राप्तियों में पूर्ण नकारात्मक सहसंबंध होता है अर्थात् एक व्यक्ति अपना लक्ष्य तभी प्राप्त कर सकता है जब अन्य प्रतिभागियों के लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव न हो।

Complementary course
परिपूरक पाठ्यक्रम
किसी विषय विशेष को अतिरिक्त रूप से संपन्न करने वाला पाठ्यक्रम उदाहरणार्थ किसी विदेशी भाषा को पढ़ाने के लिए उसकी संस्कृति तथा सम्यता अथवा पृष्ठभूमि से संबंधित सामग्री का प्रस्तुतीकरण।

Comprehension
बोध, अर्थग्रहण
ब्लूम की वर्गिकी के अनुसार संज्ञानात्मक अधिगम में ज्ञान से अगला सोपान। किसी भी विषयवस्तु को इतनी गहराई से जानना और समझना कि उसके विभिन्न पक्षों के पारस्परिक संबंध और निहितार्थ स्पष्ट हो जाए।

Compulsory education
अनिवार्य शिक्षा
1. राज्य द्वारा विद्यालय-आयु के बालकों के लिए शिक्षा की व्यवस्था। 2. एक निश्चित आयु (साधारणतः 1 से 4 वर्ष) तक प्रत्येक बालक के लिए औपचारिक शिक्षा संस्था में अध्ययन की अनिवार्यता।

Computer assisted instruction
अभिकलित्र सहाय्यित शिक्षण
अभिकलित्र की सहायता से शिक्षा देने की विधि। इसमें अंतस्थ (टर्मिनल) पर स्थित विद्यार्थी के सम्मुख अभिकलित्र द्वारा दी जानेवाली सूचना एक दूर टंकण (टेलीटाइप) पर टंकित रूप में अथवा टेलीविजन के परदे के समान एक परदे पर मुद्रित रूप में प्रस्तुत की जाती है। विद्यार्थी अपने प्रत्युत्तरों को एक मानक टंकित्र (टाइपराइटर ) के कुंजीपटल (की बोर्ड) पर टंकित करता है। गणित संबंधी प्रश्न का उत्तर अंकों में और अन्य प्रश्नों का उत्तर कुछ शब्दों में दिया जाता है।

Computer literacy
अभिकलित्र साक्षरता, कम्प्यूटर साक्षरता
डेनियल वाल्ट द्वारा प्रस्तावित एक पद जिसके अंतर्गत अभिकलित्र साक्षर व्यक्ति के गुणों का वर्णन किया गया है जैसे - 1. व्यक्तिगत, शैक्षिक तथा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कम्प्युटर के प्रोग्रामन तथा नियंत्रण की योग्यता ; 2. विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर के प्रोग्रामन तथा नियंत्रण की योग्यता ; 3. कम्प्यूटर द्वारा समूहों तथा व्यक्तियों पर सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों को समझने की योग्यता ; तथा 4. कम्प्यूटर प्रोग्रामन से प्राप्त विचारों के प्रयोग की योग्यता।

Computer managed instruction (CMI)
कम्प्यूटर नियंत्रित प्रशिक्षण
दे0 computer assisted instruction (CAI)

Concepts, coding of
संप्रत्यय कूट संकेतन
बहुमाध्यम अध्यापन, संचार तथा दृष्य-श्रव्य सामग्री के संबंध में प्रयोग किया जानेवाला पद। इसका संबंध किसी संप्रत्यय के अर्थ को आत्मसात एवं व्यक्त करने से है।

Concept attainment
संप्रत्यय प्राप्ति
ब्रूनर के अनुसार संप्रत्ययन-प्रक्रिया में संप्रत्यय निर्माण से अगली एवं अंतिम स्थिति। इसमें संप्रत्यय पूर्व आविष्कृत हैं और विद्यार्थी को उन्हें सकारी और नकारी दृष्टांतों द्वारा सीखना होता है।

Concept enrichment
संप्रत्यय संवर्धन
पूर्व परिचित संकल्पना को अधिक सुनिश्चितता से परिभाषित करने के उद्देश्य से अध्यापक द्वारा प्रयुक्त विशेष प्रक्रिया जिसमें उस संकल्पना की सभी अनिवार्य विशेषताएं प्रदर्शित होती हैं। यह प्रक्रिया इस धारणा पर आधारित है कि विद्यार्थियों में संकल्पना से संबंधित पूर्व अनुभव इतने समृद्ध नहीं होते कि किसी पूर्ण अथवा उपयुक्त संकल्पना का निर्माण कर सकें। (दे. concept attainment)


logo