logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)

Taba model
टाबा प्रतिरूप, टाबा मॉडल
टाबा द्वारा विकसित एक प्रतिरूप। इसके अंतर्गत एक संरचित सोपानमाला होती है जिसका आरंभ अध्यापक के प्रश्नों से होता है। अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के आधार पर छात्र-क्रियाकलाप के स्वरूप का निर्धारण होता है। इस प्रक्रिया में विद्यार्थी प्रेक्षण द्वारा क्रमशः सामान्य व्याख्यात्मक तथा भविष्यपरक निष्कर्ष निकालते हैं। यह तीनों प्रक्रियाएं भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में अध्यापक के प्रश्नों के अनुसार प्रयोग की जाती हैं। अंत में विद्यार्थी अपने आप सामान्यीकरण का निर्माण करते हैं। इस प्रतिरूप का उद्देश्य विद्यार्थियों में चिंतन के कौशलों का विकास करना है।

Tabulation tree
वृक्ष सारणी, विवरण वृक्ष
किसी परीक्षण अथवा प्रश्नावली में अनेक एकांशों की अनुक्रिया करने के संयुक्त प्रतिरूप को एकल मिलान चिह्न द्वारा सारणीबद्ध करने की एक विधि।

Take-away method
व्यवकलन प्रणाली
घटाने की दो मूल प्रणालियों में से एक जिसमें उस संख्या को निर्धारित किया जाता है जो बड़ी संख्या में से छोटी को घटाने के बाद प्राप्त होती है जैसे 9 में से 5 घटाने से क्या बचता है।

Task analysis
कृत्यक विश्लेषण
विशिष्ट अधिगम कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए उपयोगी कौशलों और ज्ञान को निर्धारित करने की एक विधि। इसमें कार्यों का विवेचन मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया से संबंधित अपेक्षाओं से किया जाता है। इस कार्य के लिए जांचसूची और चार्ट उपकरणों का प्रयोग करते हैं।

Taxonomy of educational objectives
शिक्षा उद्देश्य वर्गिकी
पाठ्यचर्या में प्रत्येक वर्ग के उद्देश्यों को सुनिश्चित करने के लिए वर्गीकरण विज्ञान का विशेष प्रयोग। शिक्षा में इसका प्रयोग सर्वप्रथम ब्लूम और उसके समर्थकों ने किया जिन्होंने उद्देश्यों को तीन व्यापक क्षेत्रों में बांटा - संज्ञानात्मक, भावात्मक और मनोपेशीय।

Taxonomy of learning
अधिगम-वर्गिकी
अधिगम की अपेक्षाओं अथवा कृतकों का सीखने की परिस्थितियों के अनुरूप किया गया वर्गीकरण। इस प्रकार के वर्गीकरण में विषय वस्तु का अंतर होते हुए भी शिक्षणात्मक रूप से समान विशेषताएं रखनेवाले कार्यों की पहचान की जाती है।

Taylor slate
टेलर स्लेट
दृष्टिहीनों द्वारा अंकगणित में प्रयोग किया जानेवाला एक स्थिर ढांचा जिसमें समान अंतराल वाले अष्टभुजाकार छिद्रों की अनेक पंक्तियां होती हैं। अंकों और शून्य को अभिव्यक्त करने के लिए इन छिद्रों के ऊपर ऐसे चोकोर टाइप को विभिन्न स्थितियों में रखा जाता है जिसके एक छोर पर उभरी हुई छड़ और दूसरे पर दो बिंदु होते हैं।

Teacher-diagnostic centre
अध्यापन निदान केंद्र
अध्यापकों के लिए सेवाकालीन कार्यक्रम जिसमें उनकी कमियों का पता लगाकर उनकों दूर करने के उपाय किए जाते हैं।

Teacher efficacy
अध्यापक प्रभावोत्पादकता
विद्यार्थी के निष्पादन में अध्यापक का प्रभाव। यह इस प्रमाणित धारणा पर आधारित है कि अध्यापक की प्रभाविता तथा विद्यार्थी की उपलब्धि में महत्वपूर्ण संबंध होता है।

Teacher induction programme
अध्यापक दीक्षा कार्यक्रम
नए अध्यापकों को शाला के विभिन्न कार्यकलापों में समायोजित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम। इसका आयोजन विभिन्न अनुवर्ती संस्थाएं जैसे शिक्षा प्रसार सेवा, राज्य शिक्षा निदेशालय, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान आदि करते हैं।


logo