रेडियो प्रसारण की शैक्षिक संभावनाओं के विकास में रूचि और योग्यता रखनेवाला व्यक्ति जो किसी शैक्षणिक संस्थान अथवा प्रसारण कंपनी से संबंधित हो।
Random articulation
यादृच्छिक उच्चारण
आक्षरिक ध्वनियों का यादृच्छिक रूप से किया गया उच्चारण, जो बारबार दोहराया जाता है। शिशु के बोलना सीखने की प्रारंभिक अवधि में सामान्य रूप से किया जानेवाला क्रियाकलाप। यह क्रियाकलाप वाक् व्यवहार के विकास में आधारभूत माना जाता है।
Rate of progress
प्रगति-दर
1. छात्र द्वारा विविध श्रेणियों में सफलता प्राप्त करने की गति की दर जिसका माप गति में त्वरण अथवा मंदन की मात्रा से किया जाता है।
2. विद्यालय में सभी नामांकित छात्रों की प्रगति का माप जो सफलता में गति के त्वरण, मंदन तथा सामान्य प्रतिशत पर आधारित होता है।
Rational model of teaching
अध्यापन का युक्ति-मूलक मॉडल
अध्यापन का विश्लेषण करने का एक दार्शनिक मॉडल। भाषा विज्ञान तथा तार्किक विश्लेषण उसके मुख्य उपकरण हैं। इस मॉडल की विशेष मुख्य धारणा यह है कि मानव में तर्क करने की शक्ति है उसके व्यवहार को पशुओं तथा मशीनों के संबंध में समझा नहीं जा सकता। यह व्यवहार नियंत्रक मॉडल तथा अन्वेषण द्वारा सीखने के मॉडल से भिन्न है।
Rational spelling
ध्वनि आधारित वर्तनी
1. समान शब्द की वर्तनी के आधार पर किसी शब्द की सही वर्तनी का निर्धारण।
2. ध्वनि के आधार पर किसी शब्द की सही वर्तनी का निर्धारण।
Ratio scale
अनुपात मापनी
किन्हीं दो एकांशों या संदर्भ बिंदुओं के अंतरों के मापन के लिए प्रयुक्त होनेवाली मापनी जिसमें इकाइयां आनुक्रमिक तुल्य होती हैं और शून्य बिंदु निरपेक्ष एवं सुनिश्चित होता है (शून्य बिंदु सापेक्ष और यादृच्छिक होने पर मापनी अंतराल मापनी कही जाती है)। भौतिक चरों (लंबाई भार आदि) का मापन इस प्रकार की मापनी द्वारा किया जाता है।
दे. interval scale.
Radio vision
रेडियो दृष्टि
रेडियो कार्यक्रम के साथ बीच-बीच में संबंधित चाक्षुष सामग्री की प्रस्तुति। यह सामग्री फ्लेशकार्ड, पोस्टर, स्लाइड आदि के रूप में दिखाई जाती है।
Raven's coloured progressive matrices test
रेवन का रंगीन प्रोग्रेसिव मैट्रिसिज परीक्षण
बौद्धिक सामर्थ्य को मापने के लिए एक अशाब्दिक परीक्षण जिसमें ज्यामितीय प्रतिरूपों का उपयोग किया जाता है। इसके दो प्रकार होते हैं एक ग्यारह वर्ष से कम के बालकों के लिए 'रंगीन परीक्षण' और दूसरा इससे ऊपर की आयुवालों के लिए 'उन्नत परीक्षण'।
Readiness
तत्परता
सीखनेवाले के परिपक्वता स्तर, गत अनुभव तथा मानसिक और संवेगात्मक विन्यास के आधार पर दिए हुए क्रिया-कलाप को सीख सकने की योग्यता और रूचि।
Reading game
पठन-क्रीड़ा
भाषा संबंधी ऐसे रूचिकर खेल जो बालक की पठन योग्यता का विकास करते हैं जैसे वाचन प्रतियोगिता, अंताक्षरी आदि।