1. किसी मापन उपकरण पर उपयुक्त विभाजक बिंदुओं का अंकन जैसे थर्सटन अभिवृत्ति मापनी पर परिकलित मूल्यों का स्थापन।
2. किसी मापन उपकरण द्वारा प्राप्त मूल्यों का निर्धारित मानकों में बदलना जैसे टी-प्राप्तांक तथा 'स्टेनाइन'।
Campaign
अभियान
राजनैतिक तंत्र से संबंधित एक प्रकार का परिष्कृत तथा यथार्थ अनुरूपण खेल जिसमें उच्चतर विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थी भाग लेते हैं। इसमें सफल राजनीतिक अभियान की दृष्टि से कुशल रणनीति के निर्णय लिए जाते हैं। इसमें राजनैतिक प्रक्रिया के कुछ मूल तत्व अनुरूपित होते हैं जैसे क्षेत्रीय कार्यकर्ता, दबाव समूह, राजनीतिक मंच तथा जनसंपर्क व्यवस्था।
Capitation grant
प्रतिव्यक्ति अनुदान
विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर उनके लिए पुस्तकें, लेखन-सामग्री तथा उपस्कर आदि के लिए शिक्षा विभाग द्वारा दी जानेवाली वार्षिक धनराशि।
Career education theory
जीवन वृत्ति शिक्षा सिद्धांत
शिक्षा शास्र का एक सिद्धांत जिसके अनुसार शिक्षा में जीविका अथवा व्यवसाय से संबंधित ज्ञान तथा अनुभव सम्मिलित किए जाने चाहिए तथा शिक्षा संस्थाओं एवं कार्यजगत के बीच सक्रिय सार्थक संबंध होने चाहिए।
Case material
केस-सामग्री, व्यक्ति-सामग्री
व्यक्ति-अध्ययन से संबंधित तथ्यों का संग्रह। (दे. case study)
Case study
व्यक्ति अध्ययन
उन सभी सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, व्यावसायिक एवं अन्य पर्यावरणात्मक साक्ष्यों का संग्रह जिनसे किसी व्यक्ति या सामाजिक इकाई जैसे किसी परिवार के बारे में सब कुछ समझा जा सके। इसका मनश्चिकित्सा निदेशन और सामाजिक कार्य में विशेष उपयोग किया जाता है।
Central limit theorem
केंद्रीय सीमा प्रमेय
नमूना माध्य की विशेषताओं का वर्णन करनेवाला एक सिद्धांत। यदि एक अनंत जनसंख्या से समान आकारवाले बहुत से नमूने यादृच्छिक रूप से चुने जाएं तब यह माना जाता है कि :
(1) नमूने के माध्य सामान्य रूप से वितरित होंगे ;
(2) नमूना माध्यों का औसत जनसंख्या के औसत के समान होगा ; और
(3) नमूना माध्यों के वितरण का अपना ही मानक विचलन होगा जिसे माध्य की मानक त्रुटि कहते हैं।
Centre of advance study
उच्च अध्ययन केंद्र
भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रवर्तित प्रायोजना के अंतर्गत स्थापित किसी विषय विशेष में मुख्यतः स्नातकोत्तर अध्यापन तथा अनुसंधान से संबंधित अध्ययन केंद्र। इनका उद्देश्य समग्र विश्वविद्यालयी शिक्षा के स्तर को उन्नत करना है। इनकी कार्यविधि अंतःशास्रीय उपागम पर आधारित है।
Cephalo caudual development
शिरः पदाभिमुख विकास
शारीरिक विकास का एक सिद्धांत जिसके अनुसार बच्चों में पेशीय विकास उर्ध्वभाग (सिर) से प्रारंभ होकर निम्न भाग (पैर) की ओर धीरे-धीरे अग्रसर होता है।
Certification system
प्रमाणन पद्धति
एक पद्धति जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को शिक्षण व्यवसाय के लिए अधिकृत संख्या द्वारा प्रमाणित किया जाता है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कुछ अहर्तायें आवश्यक हैं।