अ- विद्यालय वर्ष का एक सचित्र अभिलेख। प्रायः यह किसी विशेष कक्षा या विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखा, सम्पादित और छापा जाता है।
आ- ऐसा प्रकाशन जो प्रतिवर्ष नियमित रूप से निकलता है तथा जिसके प्रत्येक अंक में एक विषय पर अनेक निबंध होते हैं।
youth hostel
युवक छात्रावास युवकावास
अ- युवा छात्रों के रहने के लिए आवास जिसमें उनके रहने के साथ-साथ उनके भोजनादि की भी नियमित व्यवस्था की जाती है।
आ- यात्री युवकों के लिये निम्न-लागत निवास स्थान जो विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए जाते हैं।
youth programme
युवक कार्यक्रम
विभिन्न विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों के युवकों द्वारा संगठित तथा आयोजित किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।