logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

warden
छात्रपाल, वार्डन
छात्रावास के प्रशासन, अनुशासन तथा सुविधाओं के लिए उत्तरदायी अधिकारी।

weekly programme
साप्ताहिक कार्यक्रम
किसी भी शैक्षिक संस्थान के एक सप्ताह के कार्यक्रमों की लिखित योजना।

welfare school
बालकल्याण विद्यालय
समाज में गम्भीररूप से कुसमायोजित बालकों के लिये चलाए गए विद्यालयों के लिए प्रयुक्त शब्द। यह पाठशाला, या तो पूर्णरूप से शिक्षा मण्डल द्वारा चलाई जाती है या किसी आवासीय पाठशाला या पालनगृह से संबद्ध होती है जिसमें किशोर न्यायालय के बालक भी लिए जाते हैं।

welfare work
कल्याण कार्य
अ- किसी समुदाय के अधिक सम्पन्न व्यक्तियों द्वारा संगठित पुण्यार्थ कार्य जो उस समुदाय के वंचित व्यक्तियों, विशेषकर निर्धनों के रहन-सहन, स्वास्थ्य तथा मनोबल को सुधारने के लिये किया जाता है। आ- कारखानों में औद्योगिक निगमों द्वारा उनके कर्मचारियों की सहायतार्थ किया गया कल्याणकारी कार्य जिसका उद्देश्य उनकी कार्य परिस्थितियों, घरेलू जीवन, स्वास्थ्य और मनोरंजन के साधनों को उन्नत करना होता है। ऐसी सेवाएं वैधानिक रूप से अपेक्षित होती हैं।

withdrawn child
विनिवर्तित बालक
अ- वह बालक जो सामाजिक संपर्क स्थापित करने से कतराता हो। आ- बालक जो अपने विचारों को व्यक्त नहीं करता और जो कल्पना तथा चिंतन करने में अधिक संतोष प्राप्त करता हो।

word by word reading
शब्दशः पठन
अ- मौखिक पठन का एक अवांछित ढंग जिसमें पढ़ने वाला बालक शब्दों के बीच-बीच में रुक जाता हो। आ- किसी लिखित सामग्री को ध्यानपूर्वक पूरा-पूरा पढ़ना।

word discrimination test
शब्द भेद-बोध परीक्षण
ऐसा परीक्षण, जो शब्दों में भेद पहचानने की योग्यता को मापता हो।

word fluency
शब्द प्रवाह
किसी व्यक्ति की शब्द-पटुता; व्यक्ति द्वारा शब्दों का निर्बाध गतिशील प्रयोग।

word game
शब्द क्रीड़ा
शब्दों को पहचानने और उनका अर्थ समझने का एक अभ्यास जो बालकों के खेल-खेल में पढ़ना सिखाने के लिये प्रयोग में लाया जाता हो।

word phonogram
शब्द फोनोग्राम
एक छोटा शब्द जो किसी शब्द के अंश का कार्य करता हो।


logo