logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

paedogogus
बालसंरक्षक, पेडोगोगस
बालकों के समूहों को ले जाने और ले आने तथा उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने वाला व्यक्ति।

paired associates
युग्मित सहचर
अ- सहसंबंध के सन्दर्भ में दो चरों के आधार पर बनाए गए व्यक्तियों के युग्म। आ- उद्दीपनों के वे युग्म जिनके प्रति प्रतिक्रिया करने के लिए व्यक्ति को सही संबंध बनाने पड़ते हैं।

paired comparison method
युग्मित तुलना पद्धति
व्यक्ति की किसी गुण के प्रति अधिमान्यता मापने की एक विधि इसमें गुणों के विभिन्न पक्षों के युग्म बनाए जाते हैं और प्रत्येक युग्म में उसकी अधिमान्यता ज्ञात कर अन्त में उन पक्षों को क्रमानुसार श्रेणीबद्ध किया जाता है।

panel discussion technique
नामिका चर्चा प्रविधि
विशेषज्ञ समूह द्वारा किसी विषय पर श्रेतागणों के सम्मुख की गई परिचर्चा।

pantophobia
भविष्य-भीति
क्या होगा, इस बात की अशंका अथवा भय जो मानसिक रोग का रूप धारण कर ले।

paper and crayon behaviour
कागज खड़िया व्यवहार
शिशुओं तथा छोटे बालकों के विकास की अवस्था तथा स्तर निर्धारित करने की एक प्रविधि। इसमें शिशु की कागज और पेंसिल के प्रयोग की दक्षता का निरीक्षण किया जाता है और उसी आयु-वर्ग की मानक क्रियाओं से उसकी तुलना की जाती है।

paper and pencil test
पेपर पेंसिल परीक्षण
अ- एक प्रकार का परीक्षण जिसमें छात्र को केवल लिखकर ही उत्तर देने पड़ते हों। आ- परम्परागत विद्यालय परीक्षा जिसमें किन्हीं यांत्रिक या अन्य उपस्करों का प्रयोग न कर केवल कागज और पेंसिल का ही प्रयोग किया जाता हो। इ-मौखिक तथा निष्पादन परीक्षण से भिन्न हस्तलिखित या छपा हुआ अथवा आकृति रेखांकन परीक्षण।

paragraphia
लेखन-विकार
दृष्टि केन्द्र में क्षति होने के कारण शब्दों या वर्णों के अशुद्ध लेखन से उत्पन्न विकार।

paralexia
पठन विकार
छपे या लिखे हुए शब्दों या वाक्यों को समझने की योग्यता में व्याघात या क्षति होना।

parallel curriculum plan
समानान्तर पाठ्यचर्या योजना
स्कूल की वह पाठ्यचर्या जो छात्रों की योग्यतानुसार तीव्र और मन्द छात्रों के लिए भिन्न अवधि में निर्धारित की जाती है। इसमें तीव्र बुद्धि छात्र-समूह किसी पाठ्यचर्या को मन्द बुद्धि छात्र-समूह की अपेक्षा कम अवधि में समाप्त कर लेता है।


logo