logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

ideational activity
प्रत्ययमूलक क्रिया-कलाप
मन के विचारों, प्रत्ययों, साहचर्यों से संबंधित मानसिक क्रियाएँ।

identical twins
समरूप यमज
एक ही निषेचित अंडाणु के पूर्ण विभाजन के परिणामस्वरूप उत्पन्न जुड़वाँ बालक जो एक ही आनुवंशिकता वाले हों, एक ही लिंग के हों तथा शारीरिक गुणों में पूर्ण समानता रखते हों।

identifiability
अभिज्ञेयता
अ- किसी व्यक्ति द्वारा अपने में इष्ट व्यक्ति या समूह के गुणों को देखना। आ- किसी व्यक्ति अथवा संस्था के प्रति निष्ठा की वह सीमा जिसमें व्यक्ति अपने में तथा उस व्यक्ति अथवा संस्था में कोई अंतर नहीं समझता। इ- उस व्यक्ति या वर्ग की सफलताओं से आत्म-संतुष्टि प्राप्त करने की योग्यता जिनसे उसने तादात्मय कर लिया हो।

identification test
अभिज्ञान परीक्षण
एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ परीक्षण जिसमें वस्तुयें, विचार, प्रत्यय अथवा स्थितियां चित्रों या शब्दों के द्वारा संकेतित की जाएं और परीक्षार्थी का काम उनको पहचानना या नामांकित करना हो।

illustrated lesson
सचित्र पाठ, दृष्टांत पाठ
पढ़ाने या सीखने की एक इकाई जिसमें समझने की सुविधा के लिए चित्रों, चार्ट अभिरेखों या उदाहरणें का प्रयोग किया हो।

illustrative material
दृष्टांत सामग्री
पढ़ाए जाने वाले विषय को बोधगम्य बनाने के लिए अध्यापक द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जिनमें चित्र, पोस्टर, अभिरेख शाब्दिक उदाहरण आदि होते हैं।

image
प्रतिमा, बिंब
एक प्रकार का आंतरिक इन्द्रियपरक अनुभव, जिसकी संरचना प्रत्यक्ष से मेल खाती हो।

imitation
(संज्ञा) नकल, अनुकरण, अनुकृति (विशेषण), कृत्रिम, नकली
1. किसी प्रतिरूप का सचेतन अथवा अर्धचेतन अनुकरण जिसमें कुशलताओं, क्रियाओं, भावों और व्यवहार का अनुकरण सम्मिलित हो। अनुकरण किसी उद्देश्य से भी किया जाता है जैसे शब्दों को अनुकरण द्वारा सीखना। अनुकरण की प्रक्रिया से जो भी सीखा जाता है वह व्यक्ति विशेष के चिंतन, प्रत्यक्षण और संवेदना स्तर से भिन्न होता है। 2. ऐसी वस्तु अथवा कार्य जो विशुद्ध और असली न हो।

immediate memory
तात्कालिक स्मृति
सीखने के थोड़े बाद ही याद रही अधिगम सामग्री की मात्रा।

incentive
प्रोत्साहन, प्रेरण
वे वस्तुएं अथवा परिस्थितियां जो व्यक्ति में किसी प्रवृत्ति या व्यवहार को प्रोत्साहित करती है। ये व्यक्ति की बाह्य और गौण आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं।


logo