अध्ययन कार्यक्रम, सीखने की क्रियाओं और पाठ्यचर्या के संगठन की एक योजना जो हेलन पारिखिस्त द्वारा सन् 1920 में डालटन में अपनाई गई। इसमें प्रत्येक छात्र को निर्दिष्ट पाठ दिए जाते हैं, प्रत्येक कार्य को बराबर-बराबर इकाइयों में बांट दिया जाता है और प्रत्येक छात्र को सहायता के लिए पुस्तकें और प्रशिक्षण-पत्रक दिए जाते हैं। जाब-कार्ड में छात्रों की प्रगति लिखी जाती है, आवश्यकता पड़ने पर छात्र-शिक्षकों के सम्मेलन किए जाते हैं। छात्रों को पाठ-योजना बनाने की पूरी स्वतन्त्रता होती है परन्तु उन्हें अपना मासिक-कार्य समय पर पूरा करना पड़ता है। इस प्रणाली में सहयोग और समूह-कार्य को प्रधानता दी जाती है तथा कक्षा को प्रयोगशाला कहा जाता है।
day nursery
दिवा शिशु सदन
ऐसी संस्था जहाँ पर शिशुओं की देखभाल दिन में हो सके। यह संस्था शिशु विद्यालय से भिन्न होती है क्योंकि यहां सभी आयु के बच्चों का ध्यान रखा जाता है और समय भी शिशु विद्यालय से अधिक होता है। ये संस्थाएं शिशुओं के शारीरिक, भावात्मक, प्रज्ञात्मक, सौन्दर्यात्मक और सामाजिक विकास की अपेक्षा उनके संरक्षण पर अधिक ध्यान देती है।
day scholar
दिवाछात्र
नियमित रूप से दिन के समय पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र जो विद्यालय के छात्रावास में न रहता हो।
day school
दिवा- विद्यालय
आवासी विद्यालय से भिन्न विद्यालय जहां छात्र विद्यालय में दिन के समय पढ़ने के लिए आते हों और आवासी विद्यालय की तरह वहां न रहते हों।
dean
संकाय अध्यक्ष, डीन
स्वशासित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के किसी संकाय का उच्च अधिकारी जो शिक्षणात्मक क्रियाकलापों के निर्धारण, पर्यवेक्षण और प्रशासन के लिए उत्तरदायी होता है।
debate
वाद-विवाद, बहस
किसी विषय के पक्ष और विपक्ष के तर्कों को मानक नियमों के अनुसार श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत करना।
deduction test
निगमन परीक्षण
विशेष प्रकार का परीक्षण जिसमें व्यक्ति को निर्दीष्ट नियमों के अनुसार तथ्यों या स्थितियों के पारस्परिक संबंधों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देना पड़ता है।
deductive ability
निगमनात्मक योग्यता
किन्हीं नियमों अथवा सिद्धांतों का तथ्यों या स्थितियों में प्रयोग करने की योग्यता।
deductive method
निगमन प्रणाली
अध्ययन, अनुसंधान और तर्क की प्रणाली जिसमें स्थापित तथा प्रमाणित सामान्य नियमों को विशेष तथ्यों और स्थितियों पर लागू किया जाता है।
degree
उपाधि, डिग्री
शैक्षिक उपलब्धि को मान्यता देने के लिए विश्वविद्यालय या महाविद्यालय द्वारा दी गई उपाधि।