logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

babbling
बबलाना
अ- शिशुओं में भाषा के विकास की एक अवस्था। आ- किसी व्यक्ति के वाक् सुधार के लिए तब तक बुलवाई जानेवाली निरर्थक ध्वनियां जब तक वह सही उच्चारण न करने लगे।

baccalaureate service
उपाधि वितरण समारोह
अगला सत्र आरंभ होने से पहले पिछले सत्र के स्नातकों को उपाधियाँ देने के लिए आयोजित समारोह। ऐसे समारोह पहले विश्वविद्यालयों में ही होते थे। अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों के प्रमाण पत्र वितरण के लिए भी किए जाते हैं। इस शब्द का प्रयोग विदेशों, विशेषतः संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में किया जाता है।

bachelor of
स्नातक
दो या तीन वर्षों के विश्वविद्यालयी या महाविद्यालयी पाठ्यक्रम की शिक्षा में उत्तीर्ण हो जाने पर उपाधि प्राप्त करने वाला विद्यार्थी जैसे bachelor of arts कला स्नातक। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियमों के अंतर्गत यह उपाधि केवल सांविधिक निकाय ही प्रदान कर सकते हैं।

backward child
मंद बालक
अपनी आयु अथवा कक्षा के अनुसार औसत बालक से एक या अनेक विषयों में काफी पीछे रह जाने वाला बालक।

basal reading programme
आधारिक पठन कार्यक्रम
पुस्तकों या अन्य सामग्रियों के माध्यम से पठन योग्यता के क्रमिक विकास के लिए बनाया गया कार्यक्रम।

basic education
बुनियादी शिक्षा, आधारिक शिक्षा
अ- भारतवर्ष में गांधी जी द्वारा प्रेरित प्रारंभिक शिक्षा की एक प्रणाली जिसमें औद्योगिक, प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण के आधार पर शिक्षा दी जाती है। इसका पाठ्यक्रम क्रिया प्रधान होता है। हस्तकौशल और हस्तक्रिया को महत्व दिया जाता है। यह शिक्षा प्रणाली वर्धा योजना के नाम से भी जानी जाती है। आ- वास्तविक जीवन का आधार मानी जानेवाली शिक्षा जिसमें वे विषय या कौशल सिखाए जाते हैं, जो जीवन में लाभकारी हों जैसे आरंभिक अक्षर ज्ञान।

basic skills test
आधारभूत कौशल परीक्षण
संप्रेषण के विभिन्न प्रकार जैसे सुनना बोलना, पढ़ना, लिखना अभिकलन आदि क्रियाओं में निष्पादन को मापने के लिए परीक्षण।

behaviour norm
व्यवहार मानक
समाज की मान्यताओं के अनुसार व्यवहार करने के प्रमाणिक मानदंड।

beneficiary student
हिताधिकारी विद्यार्थी
किसी संस्था द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति आदि के रूप में वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाला छात्र।

best answer test
सर्वोंत्तम उत्तर परीक्षण
निर्णय शक्ति की जांच के लिए किया जाने वाला परीक्षण जिसमें एक प्रश्न के अनेक सम्भाव्य उत्तरों में से सबसे अधिक उपयुक्त उत्तर को पहचानना होता है।


logo