AN HO-HINDI DICTIONARY
Ho Bhasha Sahitya Vikas Manch Ranchi
अम
तुम, आप
अञ
हम, मैं, मुझे, मुझको
अय
वो, वे, उन्हें, उसे
अहः
रिहाई, छोड़ना, छूट जाना, छूट गया
अलय
असावधानी, चेतावनी
अनसि
प्रर्थना पत्र, निवेदन पत्र, स्वीकृति पत्र
अतर
जलाना, जलना, जल जाना, जल गया
अदटा
नजर लगना, बुरी नजर लगना
आयर
पहले, आगे, प्राचीन काल, पुरात्व, पुराना
आचका
अचानक
अचका दुकु
टुर्घटना, घटना
अजल
जलाना, जलना, जल जाना, जल गया
अता
भुंजा, मुढ़ी, चावल का भुंजा
अड्
खोना,गुम होना, भुला जाना, खो जाना, लापता होना।
अदवा
अरवा, कच्चा
अकड़ा
नृत्य स्थल, संगीत स्थल, समागम, सभा स्थल
असरा
आशा, इंतजार, आस, उम्मीद
अइन
प्रथा, कानून, नियम, नियम – कानून
अबेन
आप / आप दोनों, अपने उम्र से ज्यादा उम्र वाले को और बुजुर्ग व्यक्ति को सम्बोधन के लिए आदरसूचक शब्द।
अबु