Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
बन्धुलः
हरामी (संतान)
बन्धुलः
वेश्या का सेवक
बन्धुलः
बंधूक नाम का पेड़
बन्धुवर्गः
भाई-बन्धु, स्वजन
बन्धुहीन
बंधुबांधवों या मित्रों से रहित
बन्धूकः
एक वृक्ष का नाम
बन्धूकम्
इस वृक्ष का फूल
बन्धूर
डांवाडोल, उन्नतावनत
बन्धूर
झुका हुआ, रुझानवाला, विनत
बन्धूरम्
छिद्र, सूराख
बन्धूलिः
बन्धुजीव नामक वृक्ष
बन्धू्र
सुहावना, खुशनुमा, प्रिय
बन्ध्
बांधना, कसना, जकड़ना
बन्ध्
दबोचना, पकड़ना, जेल में डालना, जाल में फांसना, बंदी बनाना
बन्ध्
जंजीर में बांधना, बेड़ी में जकड़ना
बन्ध्
रोकना, ठहराना, दमन करना
बन्ध्
पहनना, धारण करना
बन्ध्
आकृष्ट करना, गिरफ्तार करना
बन्ध्
स्थिर करना, जमाना, निदेशित करना, डालना
बन्ध्