Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
दक्षिण
आज्ञानुवर्ती, वशवर्ती
दक्षिण
पराश्रित
दक्षिणः
दायाँ हाथ या बाजू
दक्षिणः
शिष्ट व्यक्ति, ऐसा प्रेमी जिसका मन अन्य नायिका द्वारा हर लिया गया है परन्तु फिर भी वह केवल एक ही प्रेयसी में अनुरक्त है
दक्षिणः
शिव या विष्णु का विशेषण
दक्षिणतः
दाईं ओर से या दक्षिण दिशा से
दक्षिणतः
दाईं ओर को
दक्षिणतः
दक्षिण दिशा की ओर
दक्षिणपतिः
यम का विशेषण
दक्षिणपश्चात्
दक्षिण पश्चिम की ओर
दक्षिणपश्चिम
दक्षिण पश्चिमी
दक्षिणपश्चिमा
दक्षिण पश्चिम दिशा
दक्षिणपूर्व
दक्षिण पूर्वी
दक्षिणपूर्वा
दक्षिण पूर्व दिशा
दक्षिणप्राची
दक्षिण पूर्व दिशा
दक्षिणप्राच्
दक्षिण पूर्वी
दक्षिणवृत्तम्
मध्याह्न रेखा
दक्षिणसमुद्रः
दक्षिणी सागर
दक्षिणस्थः
सारथि
दक्षिणा