Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Fermentation
किण्वन
कार्बनिक पदार्थ का किण्व (फर्मेन्ट) द्वारा उत्प्रेरित मंद विघटन जैसे, खमीर उठना, दूध का जमना आदि।
Fiber layer
रेशास्तर
(दे. Basal layer)
Field resistance
क्षेत्र प्रतिरोध
क्षेत्र स्थितियों (खोतों) में दिखाई पड़ने वाला प्रतिरोध जो प्रयोगशाला अथवा ग्रीन-हाऊस में दिखाई पड़ने वाले प्रतिरोध से भिन्न होता है।
Fiery serpent
प्रचंड सर्प
ड्रैकनकुलस मेडिनेन्सिस का सामान्य नाम।
Filamentous coat
तंतुल लेप
(दे. Glycocalyx)
Filarial worm
फाइलेरियाई कृमि
वुचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाइ नामक मनुष्यों का परजीवी सूत्रकृमि।
Filariasis
फाइलेरियता
(दे. Elephantiasis)
Filariform larva
फाइलेरिया-रूप डिंभक
सूत्रकृमि और अंकुश कृमि के संक्रामक डिंभक जिनमें बेलनाकार ग्रसिका कपाटों या केंद्रों से रहित होती है।
Filenchus
फाइलेंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश, जिसमें सिर चपटा और कभी-कभी उठा होने के कारण बाकी शरीर से अलग दिखता है। पार्श्व क्षेत्रों में चार कटान होते हैं तथा पूंछ लम्बी और तंतुरूपी होती है।
Filiform
तंतुरूप
तंतु के समान संरचना।
Fish hook gall (curly tips)
हुक-नुमा पिटिका
मूलाग्रों पर बनी पिटिकाएँ जिनके फलस्वरूप जड़ों मुड जाती हैं, जैसे, जिफीनीमा जाति में।
Fixative
स्थायीकर
जीवों के परिरक्षण और मरणोत्तर परिवर्तनों को रोकने के काम आने वाला रसायन।
Flame cell
ज्वाला कोशिका
आदि वृक्कीय उत्सर्जन तंत्र में नलिकाओँ से संबद्ध अन्त्य कोशिका।
Flora
वनस्पति समूह
किसी क्षेत्र विशेष में पाए जाने वाली समस्त वनस्पति जालों के लिये प्रयुक्त नाम।
Foregut
अग्रांत्र
(दे. Mesentron)
Form
रूप
ऐसी वर्गिकीय इकाई जिसके व्यष्टियों का केवल एक ही लक्षण बड़ी इकाई के व्यष्टियों से भिन्न होता है।
Formulation
1. संरूपण 2. संरूप
वह पीड़कनाशी उत्पाद जो साक्रिय संघटक, वाहक और अन्य योगजों के मिश्रण से बिक्री या उपयोग के लिये तैयार किया जाता है।
Fossor
फोसोर
मुख के अग्र सिरे में मुखोष्ठ गुहा से निकलने वाली गतिशील दाँत जैसी संरचना।
Fossoria
फॉसोरिया
बाहर की ओर गतिशील काइलोस्टोमि दाँत।
Four layer cuticular system