Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Amorphous inclusion
आकारहीन आविष्टि सूत्रकृमि के शरीर में अनिर्धारित अथवा अनियमित आविष्टि।
Amphid
द्विक्
सूत्रकृमि के ओष्ठ भाग के दोनों ओर स्थित रसायन संवेदी अंग।
Amphidelphic
उभय अंडाशयी
दो अंडाशयों वाली ऐसी मादा जिसमें एक अंडाशय आगे की ओर तथा दूसरा पीछे की ओर स्थित होता है।
Amphidial ganglion
द्विक् गुच्छिका
तंत्रिका वलय के पश्च स्थित युग्मित बड़ी पार्श्व गुच्छिका जिसमें से द्विक् तंत्रिका निकलती है।
Amphidial nerve
द्विक् तंत्रिका
तंत्रिका वलय से द्विकों की ओर अग्र-वर्धित तंत्रिका।
Amphidial opening
द्विक् मुख
दे. amphidial pore.
Amphidial orifice
द्विक् द्वार
दे. Amphidial pore.
Amphidial pore
द्विक्, रंध्र
दे. द्विक् का रंध्र।
Amphidial pouch
द्विक् कोष्ठ
द्विक् की गुहा।
Amphidial tube
द्विक् नलिका
द्विक् कोष्ठ का विस्तार जो संवेदिका कोष्ठ से जुड़ा होता है।
Amphigonus
उभायजनद
किसी जाति में नर तथा मादा व्यष्टियों का अलग-अलग होना।
Amphimixis
उभयसंयोग
एक प्रकार का लैंगिक जनन जिसमें नर युग्मक का अंडकेंद्रक से संलयन हो जाता है।
Ampulla
तुंबिका, ऐम्पुला
किसी वाहिनी का फूला हुआ थैली जैसा भाग।
Ampulliform
तुंबिकारुपी
फ्लास्करूपी संरचना।
Anabiosis
प्रसुप्तजीवन
शुष्कन के परिणामस्वरूप निलंबित सजीवन की एक अवस्था जो जल से संपर्क होने पर समाप्त हो जाती है।
Anabolism
उपचय
जीवद्रव्य के रचनात्मक प्रक्रम जिनके द्वारा सरल रासायनिक पदार्थों से जटिल पदार्थ बनते हैं और रासायनिक ऊर्जा का संग्रह होता है।
Anal aperture
गुद छिद्र
आहार नाल का बाहरी पश्च द्वार।
Anal body diameter
गुद् व्यास
दे. Anal body width
Anal body width
गुद् चौड़ाई
गुद् प्रक्षेत्र में शरीर की चौड़ाई।
Anal cleft