Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Avirulent
अनुग्र
उग्रता से रहिंत।
Awl nematode
ऑल सूत्रकृमि
डोलिकोडोरस वंश जाति के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।
Axenic culture
अनागंतुकी संवर्ध
अन्य जीव की अनुपस्थिति में पालन पोषण का ऐसा तंत्र जिसमें किसी जाति के एक अथवा अधिक व्यष्टियों का अजीवित माध्यम में शुद्ध संवर्धन होता है।
Axial
अक्षीय
अक्ष के साथ।
Axial spear
अक्षीय कुंत
(दे. Axial stylet)
Axial stylet
अक्षीय शूकिका
अक्ष की सीध में पायी जाने वाली मुखशूकिका।
Axil
कक्ष
वह अभ्यक्ष कोण, जो अक्ष और उससे निकलने वाले अंग (पत्ती, शाखा आदि) के बीच में बनता है।
Axon
तंत्रिकाक्ष
न्यूरोसाइट अर्थात् तंत्रिका कोशिका पिंड से निकला हुआ लंबमान तंत्रिका तंतु।
B
बी
डी मान के सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर का एक मापमान, जिसके द्वारा शरीर की लंबाई तथा अग्र सिरे से ग्रसनी-आंत्र संधि तक की दूरी का अनुपात संकेतित होता है।
B’
बी’
डीमान अनुपात जो ग्रसिका ग्रंथिका आच्छद (ovrlap) के अग्र सिरे से लेकर पश्च सिरे तक की दूरी द्वारा विभाजित शरीर की लंबाई को दर्शाता है।
Bacillary band
दंडीय पट्टी
ग्रसिका प्रक्षेत्र में पार्श्वतः स्थित एक या दो पार्श्व रज्जुकों की कोशिकाओं के पट्ट।
Bacillary layer
दंडीय स्तर
आंत्र की अवकाशिका पर सूक्ष्मांकुरों की लगातार परत।
Bacillus
बेसिलस, दंडाणु
छड़ीनुमा बीजाणु।
Back-cross
1. प्रतीप प्रसंकरण 2. प्रतीप-प्रसंकर
संतति जीव का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण या ऐसे प्रसंकरण से उत्पन्न जीव।
Ballonet
बैलोनेट
शिरस्य प्रक्षेत्र में ओष्ठों के पश्च क्यूटिकलीय पट्टनुमा स्फीति।
Basal
आधारी
आधार पर स्थित।
Basal bulb
आधारी कंद
ग्रसनी का पेशीय पश्च भाग जिसमें ग्रसनी ग्रंथियाँ होती हैं।
Basal knob
आधारी घुंडी
शूकिका का तीन पालि युक्त स्थूलन।
Basal lamella
आधार पटल
(दे. Basal layer)
Basal layer