Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Alimentary canal
आहार नाल
शरीर के अंदर एक नालिकाकार मार्ग जो मुख द्वार से शुरु होकर ग्रसनी, आंत्र में से होता हुआ नर सूत्रकृमियों में अवस्कर तक तथा मादा सूत्रकृमियों में गुदा तक विद्यमान होता होता है।
Aliquot
संखंड
संपूर्ण का एक अशेषभाजक भाग।
Allele (allelomorph)
विकल्पी (विकल्परूपी)
जीन के दो या दो से अधिक वैकल्पिक रूप जो समजात गुण-सूत्रों के समकक्ष विस्थल में स्थित हों।
Allelopathy
ऐलीलोपैथी
किसी जीव द्वारा पर्यावरण में मोचित रसायन से दूसरे जीव की वृद्धि अथवा उसके जनन का संदमन।
Allergy
प्रत्यूर्जता, ऐलर्जी
प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया (antigen-antibody reaction) का एक प्रकार जो संवेदनशील (sensitive) व्यष्टियों में किसी पदार्थ के प्रति अत्यधिक कार्यिकीय अनुक्रिया (physiological response) के रूप में व्ययक्त होता है।
Allometric growth
सापेक्षमितीय वृद्धि
ऐसी वृद्धि जिसमें जीव के एक अंग की वृद्धि- दर दूसरे अंग की वृद्धि-दर से भिन्न होती है।
Allomone
ऐलोमोन
किसी जीव द्वारा स्रावित अंतरजातीय सेमियो-रसायन जो एक अन्योन्य रसायन के रूप में उत्पादक जीव में प्रतिरक्षी स्राव उत्पन्न करके आक्रमणकारी जीव के लिए आविषालु या प्रतिकारी होता है।
Allopatric
विस्थानिक
भौगोलिक रूप से पृथक जाति या समष्टि।
Allopatric hybridization
विस्थानिक संकरण
एक सुपरिभाषित संपर्क क्षेत्र में दो विस्थानिक समष्टियों (जातियों या उपजातियों) के बीच का संकरण।
Allopolyploid
अपरबहुगुणित
एक ऐसा बहुगुणित जिसमें विभिन्न जातियों के दो या दो से अधिक संजीन (जीनोम) समुच्चय रहते हैं।
Allotype
अपर प्ररूप
नामप्ररूप के प्रतिदर्श से विपरीत लिंग वाला प्रारूपिक प्रतिदर्श। सूत्रकृमियों में सामान्यतः यह नर प्रतिदर्श होता है।
Alpha taxonomy
ऐल्फा वर्गिकी
किसी जाति के नामकरण और उसकी विशेषता से संबद्ध वर्गिकी का स्तर। इसे वर्णनात्मक वर्गिकी भी कहते है।
Alternate host
एकांतर परपोषी
प्राथमिक परपोषी की अनुपस्थिति में सूत्रकृमि समष्टि को पोषण देने वाला पौधा।
Alternate host
एकांतर परपोषी
द्वितीयक परपोषी पादप जाति जो भिन्नाश्रयी किट्ट कवक के जीवन-चक्र को पूरा करने के लिए आवश्यक होती है।
Alternation of generation
पीढ़ी एकांतरण
द्विलिंगी पीढ़ी से एक लिंगी पीढ़ी में और एक लिंगी पीढ़ी से द्विलिंगी पीढ़ी में क्रमिक परिवर्तन।
Alveolus
कूपिका
गुलिका (tubercle) पर उभरी हुई रोम अथवा शूक गर्तिका (setal socket)।
Ambifenestrate
उभयगवाक्षी
भग शंकु में भग सेतु के कारण अलग-अलग दिखाई देने वाले दो छिद्र।
Amictic egg
अमिश्र अंड
रॉटिफरों द्वारा उत्पन्न, पतले कवच वाले द्विगुणित अंडे जिनमें निषेचित होने की क्षमता नहीं होती। ऐसे अंडे मादाओं में परिवर्धित होते है।
Aminergic neurosecretion
ऐमीनोत्तेजक तंत्रिकास्राव
सूत्रकृमि में तंत्रिकास्रावी कोशिकाओं द्वारा जीव-जनित ऐमीनों का स्राव।
Amino acid