Urdu-Hindi Shabdkosh (UP Hindi Sansthan)
U P Hindi Sansthan
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
ज
–
ज़ईफ़ (ضعیف)
अ. वि.- वृद्द, वयोगत, वोयवृद्ध, बूढ़ा; निर्बल, शक्तिहीन, कमज़ोर।
ज़ईफ़ः (ضعیفہ)
अ. स्त्री.- वृद्धा स्त्री; निर्बल स्त्री।
ज़ईफ़ आवाज़ (ضعیف آواز)
अ. फा. व.- जिस की आवाज़ बहुत कमज़ोर हो, जो बहुत धीमें से बोले।
ज़ईफ़ी (ضعیفی)
अ. स्त्री.- वृद्धावस्था, बूढ़ापा; निर्बलता कमज़ोरी।
ज़ईफुद्दिमाग़ (ضعیف الدماغ)
अ. वि.- जिसका मस्तिष्क कमज़ोर हो; जिसे बात याद न रहती हो।
ज़ईफ़ुन्नज़र (ضعیف النظر)
अ. वि.- जिसकी नेत्र-श्कति कमज़ोर हो, मंद दृष्टि।
ज़ईफ़ुलअक़्ल (ضعیف العقل)
अ. वि.- जिसकी बुद्धि कमज़ोर हो, जिसमें समझ-बूझ की कमी हाे , मंदमति।
ज़ईफ़ुलईमान (ضعیف الایمان)
अ. वि.- जिसका विश्वास धर्म पर दृढ़ न हो, मंदनिष्ठ।
ज़ईफ़ुलउम्र (ضعیف العمر)
अ. वि.- वयोवृद्ध, बड़ी आयुवाला।
ज़ईफ़ुलएतिक़ाद (ضیف الاعتقاد)
अ. वि.- जिसकी श्रद्धा किसी पर कम हो; जो संतों-साधुओं पर विश्वास कम रखता हो।
ज़ईफ़ुलक़ल्ब (ضعیف القلب)
अ. वि.- जिसका दिल कमज़ोर हो, जो किसी दुर्घटना की ख़बर से तुरंत हो व्याकुल जाय।
ज़ईफ़ुलक़ुवा (ضعیف القوی)
अ. वि.- जिसके हाथ-पाँव कमज़ोर हो गये हाे, जो शक्तिहीन हो गया हो।
ज़ईफ़ुलबसर (ضعیف البصر)
अ. वि.- दे. ‘ज़ईफुन्नज़र’।
ज़ईफ़ुलबुन्यान (ضعیف البنیان)
अ. वि.- जिसकी नींव कमज़ोर हो।
ज़ईफ़ुलमेदः (ضعیف المعدہ
अ. वि.- जिसकी पाचनशक़्ति कमज़ोर हो।
ज़ईफ़ुलहज़्म (ضعیف الہضم)
अ. वि.- दे. ‘ज़ईफुलमेदः’ या मेदा, दो. शु. हैं।
ज़ईम (زعیم)
अ. पुं.- नेता, लीड़र, रहनुमा।
ज़ईमुलमिल्लत (زعیم الملت)
अ. पुं.- राष्ट्र का नेता, पूरी क़ौम का नेता।
ज़क (زک)